[ 50 Amazing ] Quotes on lord shiva in Hindi 2023
01 अगस्त 2021
Add Comment
[ 50 Amazing ] Quotes on lord shiva in Hindi 2022
Quotes on lord shiva in Hindi:- हम आपके लिए शिव जी के फोटो के साथ कुछ भक्ति से जुड़े bholenath status in hind, shiv shankar whatsapp status video download, bholenath status hindi english, bholenath whatsapp status download, mahadev status for whatsapp, bholenath status attitude, bholenath status instagram, shiv status in hindi or Mahakal Status लाये हैं।
shankar bhagwan status का भावार्थ:- शंकर जी को मानने वाले या जिनके इष्ट देव भगवान शंकर जी जी है,
उनका मानना है की भगवान शिव ही उनके लिए ब्रह्मा तथा विष्णु जी के सामान है,
तथा उनको कोई मुक्ति दिला सकता है तो वे केवल शिव भगवान है.
अपने पैदा होने से नही।
![]() |
Quotes on lord shiva in Hindi |
आप की माया आप ही
जाने महादेव हम तो बस
आपके दीवाने है..!!॥
हर हर महादेव॥
जहाँ प्रेम वहां भक्ती हैं.
जहाँ शिव वही शक्ती हैं!
अच्छे लोगों की भगवान बहुत
परीक्षा लेता है
लेकिन साथ नहीं छोड़ता,
और बुरे लोगों को भगवान
बहुत कुछ देता है
लेकिन साथ नहीं देता..।
Shiva status for Whatsapp
महादेव तुम्हें सम्भाल लेंगे..!!
जब आपके हाथ में कुछ ना रहे तब समज जाओ
हजार हाथ वाले ने आपकी जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली है
Shiv bhagwan ke status
झूठी दुनियां झूठे लोग ।
महादेव आज तक इस दिल ने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा
पर अफ़सोस ये बात में कभी साबित नहीं कर पाया
Also Read- प्यार भरे अल्फाज | Dil ke alfaaz shayari in hindi
Whatsapp status related to god in hindi
कट रहा है मेरा सफर बस इसी सहारे पर
की खड़े है आप वहा दूसरे किनारे पर
जब महादेव का सोमवार आता है ।
हर हर महादेव !!
तू ये ब्रा तू ये विष्णु
व मेरा राम है
तू ही भक्ति तू व शक्ति
तू ही मुक्ति धाम हैं
हर हर महादेव
Shiva status in Hindi
निराश मत होना कभी।
क्योंकि जिसने तुमको लिखा है..,
वो ब्रह्मांड का सबसे बड़ा लेखक है...।
शुभ शुरुआत करते है,
हर हर महादेव बोलके,
फिर आगे बात करते है..
हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब हम घर से माँ की दुआ,
ओर महाकाल का आशिर्वाद लेकर निकलते है..!!
------
अपने कर्मों से दिन रात में दुख में घिर रहा था
पाया जो महादेव का सहारा तो किस्मत बदल गई।।
apane karmo se din raat mein dukh mein ghir raha tha
paaya jo mahaadev ka sahaara to kismat badal gayi..
Related Posts
Subscribe Our Newsletter
0 Comments to "[ 50 Amazing ] Quotes on lord shiva in Hindi 2023"
एक टिप्पणी भेजें