[50 Best] Lord shiva quotes in Hindi font 2023

 Lord shiva quotes in Hindi font

Lord shiva quotes in hindi font - शिव को महादेव के रूप में वर्णित किया गया है क्योंकि उन्हें देवताओं (देवताओं) से लेकर असुरों (राक्षसों) तक सभी ने प्रसन्न किया है।  इंद्र और कुबेर जैसे महान देवता, साथ ही हिरण्यकश्यप और रावण जैसे महान राक्षसों ने उनकी पूजा की। अब आगे आप पढ़िये shiv images with quotes in hindi.

god shiva quotes in hindi
god shiva quotes in hindi

महादेव, देवताओ और असुरो को समान नजरिये से देखा है, वे हलाहल विष को धारण करके पुरे विश्व को बकाया है इसलिए शिव जी को महादेव नाम से वर्णित किया जाता है । आप shiv quotes in hindi, shiva quotes in hindi, lord shiva quotes in hindi पढ़ रहे है.

Lord shiva quotes in Hindi font -

god shiva quotes in hindi
god shiva quotes in hindi

मैंने कहा-अपराधी हूँ मैं !!
महाकाल ने कहा-माफ़ कर दूंगा |
मैंने कहा - परेशान हूँ मैं !!
महाकाल ने  कहा-संभाल लूंगा ||

Quotes on Shiva in Hindi

खुली किताब से है भोलेनाथ मेरे,
हर जवाब मिल जाता है
सवाल किए बिना।
-------

यकीन करो जब शिव जी देंगे,
तो बेहतर नही बेहतरीन से बेहतरीन देंगे।

god shiva quotes in hindi
god shiva quotes in hindi

 नज़रें तलाशती है जिनको वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम , 
मिलती हैं , दुनिया सारी , ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम..!!

god shiva quotes in hindi
god shiva quotes in hindi

अगर कामयाबी नहीं मिल रही है तो 
अपने तरीके बदलो इरादे नहीं 
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते है जड़े नहीं....

Lord shiva quotes in hindi font
Lord shiva quotes in hindi font

छोटा सा नाम है मेरे शिव का
पर जपने लगो तो बड़े बड़े काम होने लगते है ।

Shiv images with quotes in hindi

आपको यह भी पसंद आएगा -Best 50 Lord shiva monday quotes in Hindi

महसूस करके देखा, काशी विश्वनाथ हर पल मेरे साथ हैं, 
दिखते नही कही लेकिन सर पर उन्ही का हाथ हैं ।"

Lord shiva quotes in hindi font
Lord shiva quotes in hindi font

मेने हर काम तेरा नाम लेके किया है 
और लोग कहते है बंदा किस्मत वाला है

Lord shiva quotes in hindi font
Lord shiva quotes in hindi font

Shiv ji images with Quotes

सबके दिल नरम चहिए
महादेव की कृपा के लिए खुद के भी अच्छे कर्म चाहिए

Lord shiva quotes in hindi font

 बेहिसाब हसरतें मत पालिये .. !! 
जो मिला है उसे सम्भालिए .. !! ॐ

shiv images with quotes in hindi
shiv images with quotes in hindi

 रेस में घोडा मालिक के द्वारा दी गई तकलीफ से 
दौड़ता है और विजेता बनता है इसलिए 
जब जीवन में तकलीफ आए तो समझ लो 
उपरवाला आपको जिताना चाहता है

shiv images with quotes in hindi
shiv images with quotes in hindi

महादेव कहते हैं ... 
कभी किसी चीज का घमण्ड आ जाए तो , 
श्मशान का एक चक्कर लगा आना ,
 तुम से बेहतरीन लोग वहाँ राख बने पड़े हैं ।। 
जय श्री महाकाल

shiv images with quotes in hindi
shiv images with quotes in hindi

अकाल मृत्यु वो मरे जो कार्य करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का

Also Read- प्यार भरे अल्फाज | Dil ke alfaaz shayari in hindi

Shiva quotes in Hindi language

श्री व्यासदेव ने उद्देश्यपूर्ण ढंग से शिव को सबसे महान महादेव के रूप में वर्णित किया, क्योंकि जो लोग निस्वार्थ प्रेम से उनकी पूजा करते थे और बिना शर्त भक्ति के उनकी सेवा करते थे, उन्हें देवता या असुर होने के बावजूद, वरदानों से सम्मानित किया गया था । हम आपके लिए कुछ महादेव जी का फोटो shayari shiva quotes in hindi language, god shiva quotes in hindi लाये है.

कंकर भी लगने लगते है मोती
जब मेहर शिव शंकर की है होती

shiva quotes in hindi language
shiva quotes in hindi language

महसूस करके देखा,
 काशी विश्वनाथ हर पल मेरे साथ ।
 दिखते नही कही लेकिन सर पर उन्ही का हाथ हैं ।

shiva quotes in hindi language
shiva quotes in hindi language

थामें रहो 'महादेव' का हाथ.. 
 मौत ' तक देगें वो तुम्हारा साथ।
shiva quotes in hindi language
shiva quotes in hindi language

एक आपके ख्वावा का शौक, एक आपकी याद की आदत ।।
 आप ही बताओ महादेव,
सो कर आपका दीदार करूं , या जाग कर आपको याद .. !!
shiva quotes in hindi language
shiva quotes in hindi language

हर हर महादेव बोलते जाओ
हर समस्या का हल पाते जाओ

हमने तो महादेव को ही अपना दोस्त माना है 
जिसके अन्दर पुरे ब्रह्माण्ड कई शक्ति समाई हुई है 
shiv quotes in hindi

तू चल तो सही हर मोड़ बना दूंगा ,
चिंता क्यों करता है हर बात वक्त पर समझा दूंगा 
shiv quotes in hindi

Mahadev main sabse dur hona chahte hoon
ab main aapke paas aana chahta hoon..
महादेव में सबसे दूर होना चाहता हु 
अब में आपके पास आना चाहता हु...
shiv quotes in hindi
_अघोरी से रिश्ता हैं_साहब दुनियां वाले
कुछ नही बिगाड़ सकते।
हर हर महादेव
----
महाकाल जिसके साथ होते हैं
उसका कोई और क्या बिगाड़ सकता है
काल भी आकर लौट जाता है
जो काल के भी काल महाकाल का जाप करता है। । 
mahakaal jisake saath hote hain
usaka koi aur kya bigaad sakata hai
kaal bhee aakar laut jaata hai
jo kaal ke bhee kaal mahakaal ka jaap karata hai.
-----

मस्तक सोहे ‪चन्द्रमा‬, गंग ‪‎जटा‬ के बीच, श्रद्धा‬ से ‪‎शिवलिंग‬ को, निर्मल जल मन से सीच।
-----

बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
quotes on shiva in hindi

...कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बे..असर हो गयी..,
मैं जब जब भी रोया...,मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
मझधार में नैया हैं, बड़ा दूर किनारा हैं,  
अब तू ही बता मेरे महाकाल यहां कौन हमारा हैं।
हर हर महादेव

shiv quotes hindi

shiv quotes hindi

shiv quotes hindi

READ MORE:-

[ 50 Amazing ] Quotes on lord shiva in Hindi 2021

Related Posts

Subscribe Our Newsletter

0 Comments to "[50 Best] Lord shiva quotes in Hindi font 2023"

एक टिप्पणी भेजें