Best Lord Shiva Good Morning quotes in Hindi

Good Morning Quotes in Hindi Lord Shiva

Lord Shiva Good Morning quotes in Hindi के पहले हम आपको शिव पूराण में लिखी कुछ महत्वपूर्ण बाते बताना चाहता हूँ शिव पुराण में लिखा है की  हमारे जीवन में धन आवश्यक है क्योकि धन मूल आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करता हैं.

परन्तु जब कोई व्यक्ति इच्छाओं को आवश्यकता समझने लगे तो धन कितना भी क्यों ना हो, पर्याप्त नहीं होगा क्योकि इच्छाए अंतहिन् हैं इसलिए मनुष्य कभी ना समाप्त होने वाली इच्छाओ की पूर्ति हेतु धन संचय करना ही अपने जीवन का लक्ष्य समझ लेता है तथा वो लोभी बन जाता है.

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है . !
इसीलिए जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है . !! 
शुभ प्रभातम्

Lord Shiva Good Morning Quotes in Hindi

Lord shiva good morning quotes in hindi - वह भूल जाता है की उसका जीवन का मूल लक्ष्य मेरे (ईश्वर) के करीब आना हैं ऐसे लोभी व्यतियो को अपने मृत्यु के समय भी यही दुःख रहता है की वह क्या कुछ नहीं पाया, क्या कुछ शेष रह गया है, ऐसे समय में भी वे एक बार भी इश्वर का स्मरण नहीं करते अपने जीवन का निराश्कता तथा व्यर्थता का उन्हें बोध नहीं होता है.

दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह हैं या
तो किसी के दिल में या किसी की दुआओं में

अगर मांगना ही है तो ऊपर वाले का सहारा मांगो
जो बुरे वक्त में साथ देता है.

अगर गिराने वाले लाख है..
तो बचने वाले मेरे महादेव है...

Top 5 Good Morning Quotes in Hindi Shiva

Inspirational lord shiva good morning quotes in hindi - शिव जी कहते हैं की धन चाहे कितना भी हो मूल आवश्यकता तो केवल इतना ही है – तन मतलब शरीर ढकने के लिए वस्त्र, पेट भरने के लिए आहार मतलब भोजन और शरण के लिए भवन मतलब सर छुपाने के लिये घर इन आवश्यकताओ के अलावा जो भी हमें आवश्यक लगता है वे सब केवल और केवल इच्छाए है.

जो डूबते हैं महाकाल की मस्ती में चार चांद लग जाती है
उनकी हस्ती में ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है
हर हर महादेव बोलिए बड़ा अच्छा लगता है
सुप्रभात

ॐ नमः शिवाय ॐ 
कर्ता करे न कर सकै,
शिव करै सो होय ।
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय...
जय श्री महाकाल

Amazing lord shiva good morning quotes in hindi

धनि व्यक्ति के पास जो अतिरिक्त धन होता हैं वह उसे दान करना चाहिए उन सभी के उधर के लिए जो अपनी आवश्यकताओ को किसी कारण वश पूरा नहीं कर पाते ऐसा करने से संसार में समानता बनी रहेगी .

परन्तु कुछ व्योक्ति इस बात को समझ नहीं पाते या फिर समझना नहीं चाहते और उन्हें अपने धन से इतना मोह हो जाता है वो अपने धन का एक छोटा सा टुकड़ा भी किसी को देना नहीं चाहते है.

रिश्ता दिल मे होना चहिये शब्दो मे नही ओर
नराजगी शब्दो मे होनी  चाहिये दिल मे नही
GOOD MORNING

अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समझ नहीं आते 
उन्हें पढ़ना पड़ता है.

जितने वाला ही नहीं बल्कि कहा पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान होता है.

अत: मनुष्य को लोभी ना बन कर सदाचारी बनना चाहिए यही एक मात्र मार्ग है इश्वर को प्राप्त करने का मार्ग है.

Related Posts

Subscribe Our Newsletter

0 Comments to "Best Lord Shiva Good Morning quotes in Hindi"

एक टिप्पणी भेजें