Best Dosti Shayari in Hindi Images

 Best Dosti Shayari in Hindi :- दोस्तों की दोस्ती से ही हमारे छोटी सी जिन्दगी में रौनक बनी रहती है, सच्चे दोस्त ही हमारे जीवन के दुःख-सुख के लम्हों में काम आते हैं और इन्हीं से हम अपने दुःख-सुख की बाते कह पाते है. ऐसे ही प्यारे दोस्तों को अभिवादन देने के लिए हमने आपके दोस्तों के लीये Sachi Dosti Shayari in Hindi का एक नया संग्रह तैयार किया है. आप dosti par shayari in hindi, dost ke liye acchi shayari और dosti ki shayari in hindi शायरी संग्रह की सहायता से अपने दोस्तों के साथ आप-अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर सकते हैं.

Dosti ki Shayari in Hindi

मेरी दोस्ती के तुम इस तरह से आदी हो जाना
जो मना करे जमाना तो उससे भी बागी हो जाना
Dosti Shayari in Hindi

आज मेरे inbox में मैसेज आया
क्या हम दोस्त बन सकते हैं.....
मैं भी बोल दी दुश्मन ही कब थी भईया
पाता नहीं मुझे Block क्यों कर दिया...


न जाने क्यों मुझे आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यों मुझे हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता,
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए मुझे,
शायद मुझे ही साथ निभाना नहीं आता।

Dost ke liye acchi Shayari

मिलना या बिछड़ना तो वक़्त के हाथ 
में होता है
खुशनसीब होता है वो इंसान
हमेशा जिसका दोस्त
मुश्किल में साथ होता है 
dost ke liye acchi shayari

आज सिर्फ इतना है दोस्ती के 
बारे में
आदमी गलत समझा आदमी के 
बारे में
------

खरीद लेंगे सारी उदासियाँ सबकी दोस्तों,
सिक्के हमारे मिजाज़ के, चलेंगे जिस रोज।😊

Sachi Dosti Shayari in Hindi

घमंड है मुझे इस बात का की 
मेरा हर दोस्त, आसमान से उतरा फरिश्ता है
sachi dosti shayari in hindi

मेरी आवाज को महफूज करके रख लो मेरे दोस्तों
मेरे बाद बहोत सन्नाटा होगा तुम्हारी महफ़िल मे.......!
------

वक्त बहुत कीमती चीज है 
दोस्तों को देना समझदारी है,
दुश्मन पर खराब न करें 
❤️❤️❤️❤️
------

*दिल बार बार वहीं लौटना चाहता है* 
*जहां दुबारा जाना आसान नहीं होता,*
*मासूमियत,बचपन* 
*पुराना घर, पुराने दोस्त*

Dosti par Shayari in Hindi

केवल प्यार ही रुलाए
ये जरूरी तो नहीं...
दोस्ती भी कभी-कभी प्यार
से भी ज्यादा रूलता देते हैं....

दोस्ती अगर दूर भी होती है तो भी यह कोहिनूर से कम नहीं होती है
------

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली हमने,
मेरे दिल ने दुनियादारी से दोस्ती कर ली।
तुम कहते हो मोहब्बत मज़ाक है ।
और हमने बर्बाद जिंदगी कर ली 
------

दोस्तों की नजरों में जो इतना खराब है,
उनका कसूर यह है कि वो कामयाब है।
------

❤️दोस्ति हर चेहरे की मीठी सी मुस्कान होती हैं। दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती हैं। रूठ भी गये हम तो दिल पर मत लेना क्योकि दोस्ती बहोत नादान होती हैं।
------

..ज़िंदगी में मेरे दोस्त, हमेसासलामत रहें 
यही मेरे किरदार के सपने होंगे
किसी भी कहानी में क्यों ना रहूं
मैं मेरे दोस्त मेरे अपने होंगे
🥀...✍

Also Read :-

Related Posts

Subscribe Our Newsletter

0 Comments to "Best Dosti Shayari in Hindi Images"

एक टिप्पणी भेजें