फ्रेंडशिप, सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी
23 जून 2022
Add Comment
सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी- दोस्ती की सच्ची दोस्ती शायरी, हाय फ्रेंड्स हर कोई लाइफ में एक बेस्ट फ्रेंड चाहता है जो की हमेसा उसका साथ दे। इसीलिए मैं आपके लिए दोस्ती शायरी लाया हूँ जो आपको दोस्ती का वास्तविक अर्थ प्रदान करती है। जब हम अपने सच्चे दोस्तों के साथ होते हैं तब हमारा जीवन अधिक सुंदर होता है। तो पढ़ें कुछ सच्ची दोस्ती शायरी शेरो-शायरी, एसएमएस।
सच्ची दोस्ती शायरी 2 Line
उसने एक ही बार कहा दोस्त हूँ ,
फिर मैंने कभी नहीं कहा व्यस्त हूँ में ॥
दो रास्ते जींदगी के दोस्ती और प्यार
एक जाम से भरा दुसरा इल्जाम से
-----
Read More:-Friendship Shayari Sad in Hindi
मैं तुममें और मुझमें कोई फर्क नही मानता,
जहा करता हूं मैं दोस्ती हिसाब नहीं मांगता
कहीं पूछता है कोई तुमसे मेरा नाम लेकर
तो कहते हो तुम सायद नाम तो सुना है पर इस नाम से में किसी को नहीं जानता ✍️✍️
------
❤💕फर्क तो अपनेअपने सोच में है वरना
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती❤💕
सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी
दोस्त कोन होता है... ?
दोस्त वो है...
जिसके पास आप बैठे हो..
और... कोई बात नही हो रही हो...
लेकिन आप खुश हो...
कि.. वो पास है...
#life👑
------
समझदारी के कद्रदान बहुत हैं दुनिया में....
मेरी बेवकूफियां झेल सको तो
तभी मुझसे दोस्ती करना...🤍
------
💙 कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुख़ी कहेंगे;
जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी कहेंगे;
तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू;
जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे। 💙
💙💙✍ .....
😁🤞.."फूल बनकर हँसना जिन्दगी है...
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,............
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ....
बिना मिले दोस्ती निभाना जिन्दगी है............"😁
Shayari Dosti ki yaad
👉करना है दोस्ती तो करो हमेशा मुस्कुरा😇 कर!
किसी को धोखा ना दो अपना बना कर!
कर लो याद जब तक हम जिंदा है!
फिर ना कहना चले गए दिल❣ में यादें बसा के..... 💞🥰
वो रम जाती है.....फकीरों में भी अक्सर.........
दोस्ती" किसी दौलतमंद की जायदाद नही होती.......❤️❤️😊
------
समझदारी के कद्रदान बहुत हैं दुनिया में.........!!
मेरी बेवकूफियां झेल सको,तो दोस्ती करना.......!!
------
वो लाखों की चाहत में, लाखों से चाहत रखता है
इसलिए ही तो हमसे दोस्ती कम रखता है...
दोस्ती हर वक्त मिलने से नही होती,
दोस्ती तो दिल से है होती...!
------
❤️खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।❤️❤️
------
दोस्ती का रंग जो है ना
तितली जैसा है
जोर से पकड़ो तो मर जाता है
छोड़ दो तो उड़ जाता है
मगर प्यार से पकड़ो तो
अपना रंग भी छोड़ जाता है
Dedicate to all my Dear friend's
Search Terms:-
7 august friendship day, friendship day wishes for best friend, happy friendship day date, happy friendship day quotes, friendship day wishes, happy friendship day 2022 wishes.
Also Read :-
Related Posts
Subscribe Our Newsletter
0 Comments to "फ्रेंडशिप, सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी"
एक टिप्पणी भेजें