Top 25 Best Friend Shayari
21 जून 2022
Add Comment
Best Friend Shayari in Hindi ➤➤ हर किसी के पास अपने जीवन में सभी से बढकर एक Best Friend होता है जो हर इंसान से जयादा चहेता होता है। अगर हमें अपनी जीवन में सच्चा दोस्त मिल जाए तो फिर हमें जीवन में और कुछ भी नहीं चाहिए। एक दोस्त ही तो वो नेक इंसान होता है, जो आपके हालात देखकर दोस्ती नही करता है जिसे Best Friend कहते है।
इसलिए आज में आपके लिए best friend pe shayari, Heart touching shayari for best friend और 2 lines for best friend in hindi ले कर आया हूँ.
Heart Touching lines for Best Friend in Hindi
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है मुझे,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
मैं तुम्हारी ख़ैरियत पूछूँ तो आख़िर किससे पूछूँ,
कोई दोस्त भी नहीं तुम्हारी तरफ़ का मेरा।
------
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत का करिश्मा कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो उसे मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो, किस्मत कहते हैं।
2 Lines for Best Friend in Hindi
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे
बस इतनी सी दुआ है मेरे दोस्त
मेहरबां रहे
तेरे हर एक-एक दर्द का एहसास है मुझेको..
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझेको
क़यामत तक भी न बिछड़ेंगे हम सब दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे
Dedicated to my all frnds.
------
तुम दोस्त हो अपने दोस्तों की तो उनसे thoda दुश्मनी करो,
कुछ तल्ख़ियाँ न हों दोस्ती में तो भला वो दोस्ती ही क्या
Heart Touching Shayari for Best Friend
खुदा ने जब भी पूछा मुझसे दोस्ती का
मतलब
तब-तब हमारी ऊँगली आपकी ही तरफ
होती है
🌸🌸🌸
उलझन अगर कोई आएँ तो हमसे ना छुपाना,
साथ ना दे जुबान तो आंखों से ही बताना,
हर कदम पर हम साथ हैं आपके,
दोस्त बनाया हैं तो हक जरूर जताना।
------
__.एक बार रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
Best Friend pe Shayari
जरूरी नही है की दोस्त आपके हज़ार हो,
एक अच्छा दोस्त भी लाखों में एक होता है,❤️❤️
एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान. रखता हूँ,
रख के तराजू में अपने दोस्त
की खुशियाँ,
दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूँ।
मुर्दों की बस्ती में ज़मीर
को ज़िंदा रख कर,
ए जिंदगी मैं तेरे उसूलों का मान
रखता हूँ।
------
अब तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी
इस ज़िन्दगी में मेरे दोस्त,, अजीज हैं सभी
कभी सिकवा हो मुझसे, तो बस इतना
याद रखना की
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं
कभी
Shayari for best friend in hindi
जब तक हम जिंदा है दोस्ती शिद्दत से निभाएंगे
आपके जिंदगी के लिए तो हम खुदा से भी लड़ जायेंगे
रुक गई अगर आपकी सांसे कहीं तो हम अपनी सांसे तुमको दे जाएंगे
ना कर पाए अगर हम कुछ तो हम भी आप ही के साथ अपनी सांसे भी खत्म हो जाएंगे
------
लोग कहते हैं की ज़मींन पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता होगा।
------
तेरी दोस्ती की ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती ने दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे......
Also Read :-
Related Posts
Subscribe Our Newsletter
0 Comments to "Top 25 Best Friend Shayari"
एक टिप्पणी भेजें