17 Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari

 Heart touching baat nahi karne ki shayari मैसेज न करने पर शायरी  baat nahi karne ki shayari in hindi बात नहीं करने पर शायरी.

Baat na karne ki shayari

अगर आप को भी प्रेम हुआ है तो आपसी नोक झोक होता ही होगा और जब भी नोक झोक होता होगा तो आपमें से एक अचानक से बात करना बंद कर देते होंगे. ऐसे ही समय के लिए मैं आपके लिए बात नहीं करने पर शायरी (Heart touching baat nahi karne ki shayari) ले कर आया हूँ.

ये माना कि तू आज मुझसे बात नहीं करेगी,
लेकिन देखना एक दिन उस खुदा से भी तू मेरी फरियाद करेगी।

ye maana ki tu aaj mujhse baat nahi karegi
lekin dekhna ek din
us khuda se bhi meri fariyad karegi
Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari

न जाने क्या मजबूरी है उनकी 
मुझे देखकर नजरें झुका लेती है,
कभी देखने को तरसती थी अब क्यों
दिल की बात दिल में दबा लेती है।

na jaane kya majburi hai unki
mujhe dekh kar najare jhuka leti hai
kabhi dekhane ko tarasati thi ab kyo
dil ki baat dil me dabaa leti hai

बात नहीं करने पर शायरी

किस्तों में मौत आ रही है तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर किसी बहाने से..!
Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari

ना करे बात कोई मुझसे,
मुझे कोई गम नही,
एक शख्स रोज मिलता है मुझे आईने में,
हूबहू मेरे जैसा जो किसी से कम नही।
-----

शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना यार,
हमारी तो कोई बात नहीं।
Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari

Baat na karne ki shayari DP

ना जाने कौन कौन से विटामिंस भरे पड़े 
हैं तुझमे,
जब तक बात ना कर लू तो कमजोरी सी 
रहती है।
❤️
------

किस बात पर तेरा मिजाज इतना बदल- सा गया है,
क्या कोई खता हुई है हमसे या फिर तेरा किसी और पे दिल आ गया है।
Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari

💞मोहब्बत में कोई जरुरी बात नहीं होती,
बस बात करना जरुरी होता है.....।
Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari
baat nahi karne ki shayari

अधूरी कहानी पर
 ख़ामोश होठों का पहरा है...
चोट रूह की है इसलिए,
💘दर्द ज़रा गहरा है...
------

तड़पना क्या होता है यह उस इंसान से पूछो, जिसके पास नंबर तो है पर बात नहीं कर सकता।
Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari
मैसेज न करने पर शायरी

मैं उनसे बात तो नहीं करता पर उनकी बातें लाजवाब करता हूं;
पैसे से शायर हूं अल्फाजों से दिल का इलाज करता हूं!
Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari

Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari

बेशक बातें तो हर कोई समझ लेता है हमसफर ऐसा चाहिए जो खामोशी समझ लेे।

-------- 

इश्क करो ना करो,सख्त लहजे में बात ना करो तुम,
महबूबा हो फकत हमारी,हमारी माँ नही हो तुम!!

------- 

बात करने क़ो क़ोई भी नही हैं,
यारो इतने अकेले तो मुर्दे होते हैं न.!!

----- 

सिवा तेरे कहीं खोया नहीं मैं
घनी जुल्फों तले सोया नहीं मैं
कोई चुभती हुई तू बात तो कह
बहुत दिन हो गए रोया नहीं मैं .!!

------- 

तुम्हारे पास बहाने तो बहुत से थे 
मुझसे बात ना करने के,
पर क्या कभी एक भी बहाना किया था तुमने मुझसे बात करने का।

------ 

यक़िन था कि मुझे भूल जाओगे तुम
ख़ुशी इस बात की है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे 

------- 

..अब के यूं दिल को सजा दी हम ने, 
.उस की हर बात भुला दी हम ने,
.आज तक जिस पे वो शर्माते हैं.., 
बात वो कब की भुला दी हम ने।

------ 

बात खत्म होगी क़ब्र की मिट्टी पे,हम तुझे ज़िंदा भूल नहीं सकते।

READ MORE:-

प्रेरणा देने वाले विचार | prerana dene vaale vichaar

सकारात्मक शायरी 2 लाइन | Sakaratmak Vichar in hindi

प्यार भरे अल्फाज | Dil ke alfaaz shayari in hindi

Related Posts

Subscribe Our Newsletter

0 Comments to "17 Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari"

एक टिप्पणी भेजें