सकारात्मक शायरी 2 लाइन | Sakaratmak Vichar in hindi
Suvichar sakaratmak soch सकारात्मक विचार hindi me सकारात्मक शायरी 2 लाइन sakaratmak vichar in hindi.
सकारात्मक सोच किया है? आखिर सकारात्मक सोच हमारे जीवन में क्यों जरूरी है? इसका सीधा जवाब है वह विचार जो हमें सही कार्य करने को अद्रसर करे वह है सकारात्मक सोच (Suvichar sakaratmak soch) तथा यह सोच हमें अपने कर को करने में हमें प्रबल बनती है. इसलिए में इस लेख में आपके लिएसकारात्मक शायरी 2 लाइन और सकारात्मक विचार hindi me ले कर आया हूँ.
सकारात्मक विचार कैसे लाये?
अपने मन में सकारात्मक विचार लाना कोई कठिन काम नहीं है बस अप्पको यह याद रखना है की आपका उद्देश्य क्या है. इसके बाद आप "मैं नहीं" वाले सारे शब्दों को अपने जीवन से निकल देना है जैसे मैं यह काम नहीं कर सकता की जगह आपको कहने है मैं इस काम को एक बार पूरी कोशिश करूँगा पूरा करने के लिए. अब कुछ sakaratmak vichar पढ़िये.
Best Sakaratmak Vichar in hindi
जिस व्यक्ति में सच्चाई और विवेक होता है, वही धन्य है, वही संत है। कोई भी व्यक्ति सिर मुंडवाने से , या फिर उसके परिवार से, या फिर एक जाति में जनम लेने से संत नहीं बन जाता
अंत में यही चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है कि आपने कितनी अच्छी तरह से प्रेम किया, अपने जीवन को कितना भरपूर जिया और आपने कितनी गहराई से लोगों की त्रुटियों को माफ किया ।
Suvichar sakaratmak soch 2022
आपका बड़े से बड़ा दुश्मन भी आपको उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता, जितना नुकसान आपके अनियंत्रित विचार आपको पहुंचाते हैं ।
संसार में कोई भी चीज कभी भी अकेले मौजूद नहीं होती , हर एक चीज का संबंध तमाम दूसरी चीजों से होता है ।
जूनून जैसी कोई आग नहीं है , नफरत जैसा कोई दरिंदा नहीं है, मूर्खता जैसी कोई जाल नहीं है, लालच जैसी कोई धार नहीं है
शांति अन्दर से आती है इसे बाहर मत ढूंढो
नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता, नफरत को केवल प्यार ही मिटा सकता है।
READ MORE:-
Related Posts
Subscribe Our Newsletter
0 Comments to "सकारात्मक शायरी 2 लाइन | Sakaratmak Vichar in hindi"
एक टिप्पणी भेजें