[खुदा और मोहब्बत शायरी] khuda quotes in hindi
09 अप्रैल 2022
Add Comment
Khuda quotes in hindi खुदा और मोहब्बत शायरी khuda shayari 2 lines in hindi में पढ़िये
इस पोस्ट में आप सभी का पसंदीदा खुदा और मोहब्बत शायरी (khuda quotes in hindi) ले कर आये है, जो की आपको बहुत पसंद आने वाला है.
Khuda shayari 2 lines in hindi
वो हँस पड़ें तो कई दर्द टाल देता है
खुदा किसी किसी को ही ये कमाल देता है
इश्क़ भी हो सुकून भी मिले,
खुदा ने ये सहूलियत बनायी ही नहीं..
---
खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो,
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो।
#love
----
तेरे होते हुए भी ए_ खुदा
मुझ पे हर आदमी ने खुदाई की।
----
बच न सका ख़ुदा भी मुहब्बत के तकाज़ों से फ़राज़ एक महबूब की खातिर सारा जहाँ बना डाला..
Khuda aur Mohabbat shayari in Hindi
कह दो उस चांद से,
मोहब्बत में शिकवे नहीं होते,
जो दिल में बस जाते हैं,
उनसे गिले नहीं होते...
मोहब्बत तो खुदा की,
वन्दगी है मेरे हमदम..
जिनके दिल मिल जायें,
वो अधूरे नहीं होते..✍️
.💖💕
----
ये कैसा मायाजाल, है इश्क का
जिसमे हर बंदा, कफन में लिपटा है !
ये कैसी मोहब्बत है, ए खुदा
जिस्से तू भी न बचा पाया है!!
----
तुझे पाने की खुदा से एक इबादत सी है
मुझे न मिलने की तुझसे एक सिखयात सी है
पूछते है सभी मुझसे केे मोहब्बत आखिर है क्या
हम ने भी कहे दिया केे मोहब्बत वो ऐसा शिर्क है
जो इंसान करता भी खु़दा से है और मांगता भी खु़दा से है...
खुदा और मोहब्बत शायरी 2022
दामन को फैलाए बैठे है
अल्फाज़ - ए - दुआ कुछ याद नहीं...
मांगू तो अब क्या मांगू खुदा
जब उनके सिवा कुछ याद नहीं...
❤️
----
खुदा तो इक तरफ..
खुद से भी कोसों दूर होता है
इंसान जिस वक्त..
ताकत के नशे में चूर होता है...
![]() |
Khuda aur mohabbat shayari |
प्यार बस तुम्ही से करते है पर बताते नही
चाहत तुझे पाने की है पर कभी जताते नही,
बस तुम खुश रहो ये दुआ करता हू खुदा से
इसीलिए हम अपने गम किसी को दिखाते नही..
----
“वादा-ए-वफ़ा करो तो
फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए
किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
----
अभी मायूस मत होना तू..,अभी ये बीमार ज़िंदा है
अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं, प्यार जिंदा है
हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूँ
खुदा का शुक्र है, अब तक दिल ए खुद्दार, जिंदा है
खुदा करें सलामत रहें दोनो हमेशा...
एक आप और दूसरा मुस्कुराना आपका...😊
खरीद पाउँ खुशियाँ उदास
चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना कर दे खुदा।
![]() |
Khuda aur mohabbat shayari |
kharid pau khushiyaa.. udaas cheharo ke liye,
mere kiradaar ka mol itana kar de khuda.
------
ना किसी के लिए दिल में,दुआ रखेंगे
अपनी रूह को जिस्म से, जु़दा रखेंगे
तेरी ही दुआओं में,मसरूफ़ रहेगा वो
हम अपने लिए,कोई और खुदा रखेंगे
हां इश्क़ ए बुतां में नही रहेंगे,लिकिन
अपने ज़हन में, तस्वीर ए बुतां रखेंगे
गम ए दर्द ए इश्क़, बे वफ़ा ना जाने
जान गया तो उसका नाम,वफ़ा रखेंगे
------
लोग दिल मैं अपनी
मोहब्बत को बसाए बैठे है
इसलिए शायद खुदा से
दूरियां बनाए बैठे है
ʟᴏɢ ᴅɪʟ ᴍᴀɪ ᴀᴘɴɪ
ᴍᴏʜᴀʙʙᴀᴛ ᴋᴏ ʙᴀsᴀʏᴇ
ʙᴀɪᴛʜᴇ ʜᴀɪ
ɪsʟɪʏᴇ sʜᴀʏᴀᴅ ᴋʜᴜᴅᴀ
sᴇ ᴅᴜʀɪʏᴀ ʙᴀɴᴀᴀʏᴇ
ʙᴀɪᴛʜᴇ ʜᴀɪ
----
#आखिर ये इतनी उलझने क्यों हैं,
मोहब्बत अगर ज़िंदगी है...,तो इसमें कसमें क्यों हैं,
_कोई बताता क्यों नहीं हमे ये राज की
धड़कन अगर अपनी है...,तो किसी और के बस में क्यों है।
----
किसका 🤞वास्ता देकर मैं रोकता उसे,
खुदा भी तो मेरा... बन चूका था, वो...😢
----
मुझ में नही..खुदा, में भी फर्क है,
एक रास्ते पे रखा है
एक khas महंगे पत्थरो में दर्ज है.
----
खुदा इस बारी जो मेरी कहानी 🖋🖋लिखना,
बचपन में ही मर जाऊ
ऐसी 😒जिंदगानी लिखना
Related Posts
Subscribe Our Newsletter
0 Comments to "[खुदा और मोहब्बत शायरी] khuda quotes in hindi"
एक टिप्पणी भेजें