कृष्ण की दर्द भरी शायरी | Radha Krishna Love Quotes in Hindi

आप पढ़ रहे है - Radha krishna love quotes in hindi, krishna love quotes, राधा-कृष्ण स्टेटस, राधा कृष्ण शायरी इमेज, लव राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी, राधा कृष्ण प्रेम पर के दोहे, राधा कृष्ण-विरह शायरी, राधा कृष्ण की शायरी, राधा कृष्ण की प्रेम भरी शायरी, radha krishna love shayari.

Radha Krishna Love Quotes in Hindi

श्री कृष्ण कहते थे प्रेम का अर्थ
किसी को पाना नहीं किन्तु उसमे खो जाना है।
भावार्थ:- प्रभु श्री कृष्ण हमें सन्देश देते है की हमें प्रेम में त्याग करना पड़ता है नहीं की प्रेम पाने के लिए छीन झपट करना चाहिए, प्रेम वही है जहाँ त्याग है. 
krishna love quotes

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था.., 
दुनिया को प्रेम का सही अर्थ जो समझाना था।

Also Read - (राधा कृष्ण स्टेटस) Krishna Inspirational Quotes in Hindi

अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नही करनी चाहिए.! 
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नही जब जिसका का वक्त आता है...,
तो चमकता है...!!
krishna love quotes

राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी

बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है, जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म ...
---------

प्रेम मृत्यु के बाद मोक्ष पाने का मार्ग नहीं प्रेम जीवन में जीवन जीने की अनुभूति है
---------

उनका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी भर साथ निभाएंगे हमने भी नहीं पूछा कि प्रेम के साथ या यादों के साथ
---------

प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो
krishna love quotes

Radha krishna sad love quotes in hindi

उनका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी भर साथ निभाएंगे हमने भी नहीं पूछा कि प्रेम के साथ या यादों के साथ
---------

बातें तुमसे हों या ना हों फिकर तो तुम्हारी हर रोज रहती है
---------

प्रेम यदि पक्का हो तो विवाद..चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है।
krishna love quotes

Radha Krishna dard bhari shayari

दर्द ये नहीं कि आप मिल नहीं पाएंगे फिक्र तो इस बात की है कि हम आपको भूल नहीं पाएंगे
---------

प्रेम वो खूबसूरत कसूर है जिसे हर इंसान खुशी खुशी करता है, पर प्रेम में इंतजार वो सज़ा है.. जो सिर्फ वही करता है... जो सच मे प्रेम करता है..
---------

प्रेम उससे मत करो जिसे तुम चाहते हो प्रेम उससे करो जो तुम्हे चाहता हो..
---------

प्रेम का लक्ष्य सदा परमात्मा है.., 
इसलिए तुम्हे जिससे भी प्रेम होगा.., 
उसमे तुम्हे परमात्मा की झलक जरूर दिखने लगेगी...
[50 New ] Radha Krishna Love Quotes in Hindi

लव राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी

जो इंसान मन की तकलीफों को नहीं बता पाता उसे ही गुस्सा सबसे ज्यादा आता है
-----------

कभी टूटा ही नहीं ह्रदय से तुम्हारी यादों का रिश्ता बात हो या ना हो लेकिन ख्याल तो सिर्फ तुम्हारा ही रहता है
-----------

प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो
[50 New ] Radha Krishna Love Quotes in Hindi

मुझे मालूम था कि वो मेरा हो ही नहीं सकता 
मगर देखो मुझे फिर भी प्रेम हो गया उससे
[50 New ] Radha Krishna Love Quotes in Hindi

इश्क़ की हमारी बस इतनी सी कहानी है ,
तुम बिछड़ गए हम बिखर गए,
तुम मिले नही और हम किसी और के हए नही..!
[50 New ] Radha Krishna Love Quotes in Hindi

राधा कृष्ण की प्रेम भरी शायरी

जानते हो प्रेम किसे कहते है ?? 
किसी को दिल से प्रेम करना,
उसे खो देना और फिर खामोश हो जाना..!
राधा कृष्ण की प्रेम भरी शायरी

काश तुम्हे पता होता की हम तुम्हारे लिए कितना रोते है, 
तुम्हे हमसे मोहब्बत ना सही पर खुद से नफरत जरूर हो जाएगी …
राधा कृष्ण की प्रेम भरी शायरी
कृष्ण की दर्द भरी शायरी

प्रेम में अश्रु बहना बड़े भाग्य की बात होती है,
मैंने कान्हा तक को प्रेम में रोते देखा है ।
राधा कृष्ण की प्रेम भरी शायरी

खुशी एक ऐसी चीज है, जो आपके पास ना हो तो भी आप दूसरों को दे सकते हो..!
------

ना बांधा कोई बंधन, ना रस्मो का इकरार किया, तुम दिल को ऐसे भाये, बस सीधा सच्चा प्यार किया...
------

कभी मौका मिला तो हम किस्मत से शिकायत जरूर करेंगे,
आखिर क्यों छोड़ जाते है वो लोग जिनसे हम बेपनाह मोहब्बत करते है...!
राधा कृष्ण की प्रेम भरी शायरी

किसी को पसंद आना बहुत आसान है लेकिन हमेशा उसकी पसंद बने रहना बहुत मुश्किल है
------

जितना मुश्किल किसी को पाना होता है उससे ज्यादा मुश्किल किसी को भूलना होता है
------

कुछ ऐसे लगाव और
चाहतें होती हैं कि ........
हाथों में हाथ नही होते और
रूह से रूह बंधी होती है ....
radha krishna quotes in hind

कृष्ण की दर्द भरी शायरी

इन्तज़ार तो प्रेम में सिर्फ वही कर सकता है जिसने प्रेम ह्रदय से किया हो जिस्म से नहीं
------

मनपसंद व्यक्ति के साथ चंद बातचीत पूरा दिन खुश रहने के लिए काफी है
------

मैं विधाता होकर भी विधि के विधान को नही टाल सका
मेरी चाह राधा थी और 
चाहती मुझको मीरा थी
पर मैं हो रुक्मणी का गया ..
[50 New ] Radha Krishna Love Quotes in Hindi

जितना मुश्किल किसी को पाना होता है उससे ज्यादा मुश्किल किसी को भूलना होता है
------

सब आप की आँखों से जहाँ देख रहे हैं, मैं आप की आँखों में जहाँ देख रही हूँ।
------

मीरा का प्रेम उपासना था तो कृष्ण को आराध्य बना दिया..
रुक्मणी का प्रेम दाम्पत्य का था तो कृष्ण को पति बना दिया.. 
पर राधा का प्रेम उन्मुक्त था जिसने कृष्ण को कृष्ण ही रहने दिया..[50 New ] Radha Krishna Love Quotes in Hindi

Radha krishna love quotes

मोहबत को जो निभाते हैं
उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं
उनको हमारा ये पैगाम हैं,
-----------

 एक आपकी ही तो ख्वाहिश है हमे सारी दुनिया किसने मांगी है.
-----------

प्रेम असीम विस्वास है,
असीम धैर्य है
और असीम बल है.

radha krishna love

कोई बीमार हमसा नहीं 
और कोई इलाज तुमसा नहीं ...
koi bimaar hamsa nahi 
aur koi ilaaj tumsa nahi...
------

..तू साथ नहीं तो तेरी तस्वीर ही सही जिससे  हम रोज बात करते हैं,
..तू अब माने या ना माने आज भी तुझे हम उतना ही प्यार करते हैं..
तेरे अलावा किसी को आज तक दिल में बसाने की इजाजत न दी है मैंने,
क्योंकि आज भी तेरा हम बड़ी शिद्दत से  इंतजार करते हैं।
------

हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
कृष्ण प्रेम शायरी

आज मोहे दर्शन से करदो निहाल..
आओ आओ आओ आओ यशोदा के लाल!!
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
कृष्ण प्रेम शायरी

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ,जहाँ में नहीं हूँ
राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में।
radha krishna quotes

radha krishna quotes

radha krishna quotes

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी...,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

निष्कर्ष

राधा और कृष्ण भगवान प्रेम के प्रतिक है। भगवन हमें इस मृत्यु लोग में प्रेम व्यवहार से रहना सिखाते है। राधा और कृष्ण भगवान का प्रेम, अमर प्रेम कथा की गिनती में आता है। लोग इनके कहानियो को पढ़ते है और इनसे प्रेम पूर्वक रहना सीखते है। 

यदि आप भी कर्म पुराण, स्कन्दा पुराण तथा विष्णु पुराण पढ़ना चाहते है तो आप अमेज़ॉन से इन किताबो को खरीद कर पढ़ सकते है।

READ MORE:-

20 महानतम Krishna status in Hindi 2022

[25 New ] shiv sati love quotes in Hindi

Related Posts

Subscribe Our Newsletter

0 Comments to "कृष्ण की दर्द भरी शायरी | Radha Krishna Love Quotes in Hindi"

एक टिप्पणी भेजें