Flirting Shayari for Boyfriend
18 जून 2022
Add Comment
आज मैं आपके लिए Best Flirting Shayari for Boyfriend | Flirt Shayari to Impress a Boy in Hindi ले के आया हूँ. आज की शायरी आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है क्योकि यह शायरी आपके दिल को जित लेगा. यह Flirt Shayari in Hindi 2 line शायरी आप अपने सभी फ़्लर्ट करने वाले दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
Flirt Shayari to Impress a Boy in Hindi
मैं कुछ लम्हा या तेरा साथ चाहता हूं,
जो आंखों में बस जाए वो बरसात चाहती हूं,
सुना है वो मुझे बहुत चाहता है,
बस एक बार मैं उससे सुनना चाहती हूँ
Mein kuch lamha or tera sath chahti hu,
Jo aankho mein bas jaye wo barsaat chathi hu,
Suna h wo mujhe bahut chahta h,
Bas ek baar mein use sunna chahti hu.
“मुझे प्यार करना “नहीं” आती पर,
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ,
तुमसे ही किया है जान”
“पता नहीं कितना “प्यार” हो गया है तुमसे,
नाराज होने पर भी “तुम्हारी” बहुत याद आती है”
------
तुमने कहां था हर शाम हाल पुछेगे 🥀🥀
अब तुम बदल गए हो 🥀🥀
या अब तुम्हारे शहर में 🥀🥀
शाम नहीं होती।🥀🥀
Heart Touching Love shayari in Hindi for Boyfriend
जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो.
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो.
कर लूंगी में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा.
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो
तेरे जैसे किसी लड़के को मैंने पहले कभी नहीं देखा
मैंने तुझसे पहले किसी की ओर दिल नहीं फेंका
अरे यार मेरी बातों को सच न मान लेना
मैं तो ये बात हर लड़के से कहती हूँ
जो वो न पटे तो दूसरे पर Try करती हूँ.
------
“तरसती “नज़रों” की “प्यास” हो तुम,
“तड़पते दिल” की… “आस” हो तुम,
खत्म होती “ज़िंदगी” की साँस हो तुम,
फिर कैसे ना कहूँ… मेरे लिए कुछ “खास” हो तुम”
Sad shayari for Boyfriend
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो…
आंखों में नूर है
चेहरे पर शुरूर है
कोई लड़की मांगें मेरा नंबर तो दे देना
क्योंकि मेरी शादी अभी बहुत दूर है।
आज वो फोन पर बोले
क्या ...तुम हमें याद करती हों ?
हमनें कहा.....
याद करना इतना आसान होता
तो दसवीं में टॉप ना कर जाती..!!!
😂😂😂😜😜😜
------
इश्क हुआ है हमसे तो
हमसे मुलाकात कीजिए ।।।
आप वफा की उम्मीद रखते है
पहले खुद तो वफा कीजिए
------
मन में आप के हर बात रहेगी
बस्ती छोटी है मगर अबाद रहेगी
चाहे हम भुला दे जमाने को
मगर आपकी ये प्यारी सी हांसी हमेश हमें याद रहेगी।
Mann Mein Aap K Har Baat Rhegi
Basti Chhoti Hai Mgar Abaad Rhegi
Chahey Ham Bhuladey Zamaney Ko
Mgar Aapki Yeh Pyari Si Hansi Hmesha Yaad Rhegi.
Related Posts
Subscribe Our Newsletter
0 Comments to "Flirting Shayari for Boyfriend"
एक टिप्पणी भेजें