Heart Touching Boyfriend shayari in Hindi
16 जून 2022
Add Comment
Boyfriend shayari in hindi- गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के लिए Special Love Shayari In Hindi For Boyfriend, बेस्ट लव एसएमएस कोट्स। हेलो फ्रेंड्स, यहां आपको True Love Shayari In Hindi For Boyfriend कलेक्शन हिंदी में मिलेगा जोकि आपको बहुत पसंद आने वाला है। प्रेम एक अद्भुत एहसास है जो की हमारे दिल द्वारा केवल अनुभव किया जाता है। हर कोई girlfriend लिए या boyfriend के लिए बेस्ट लव हार्ट टचिंग शायरी चाहता है।
True Love Shayari In Hindi For Boyfriend
पता नही कब तू
मेरी आँखों में देखेगा और पूछेगा
क्या सच में इतना प्यार करती हैं मुझसे पागल
रब से हमेशा आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में हमेशा आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.
Special Love Shayari In Hindi For Boyfriend
ये दिल बाते करना बहुत जनता है
पर जब तुम सामने आते हो तो
इसे सिर्फ जोर से धड़कना आता है
Ye dil baate karna bhaut janat hai
Par jab tum samne aate ho to
Ese sirf joro se dhadkna ata hai
दिल में छुपे अब जज्बात क्या कहेंगें....
खुद ही समझ जाइए अब हर बात क्या कहें...
------
मुलाक़ात हो गई आपसे ,
कुछ इस तरह हमारी…..
सारी उम्र बस एक,
मुलाक़ात में गुज़ार लूँ……
Heart Touching shayari in hindi for Boyfriend
अब ऐसा भी क्या लिखूँ,
मैं तेरी याद में ?
कि तू ही दिखे मुझे हर अल्फाज में.
होकर किसी के वो फिर मेरा हाल ना पूछा,
उसने नजरें फेर ली मैने भी सवाल ना पूछा !!
------
तेरी आँखों से मैंने ग़ज़लें पढ़ी हैं,💐
शायद इसलिए,..तेरी सूरत मेरी इन गजलों में बसी है।🖤🖤🖤
------
तेरे वजूद की आहट मुझे हमेसा महसूस होती है,
कहीं भी रहूं तेरी चाहत मुझे महसूस होती है,
ना जाने कैसा रिश्ता है तेरे मेरे दरमियां,
तू ना दिखे तो घबराहट सी महसूस होती है..
Heart Touching love shayari in hindi for Boyfriend
सकून मिलता है मुझे जब उनसे बात होती है,
कई हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।
------
मीठी-मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
साथ ही साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।
------
मोहब्बत में दिल पे चले ना कोई जोर
तुझ संग कितना भी वक़्त गुजारूं
दिल फिर भी कहता है थोड़ी देर और
love shayari in hindi for boyfriend 120 words
Related Posts
Subscribe Our Newsletter
0 Comments to "Heart Touching Boyfriend shayari in Hindi"
एक टिप्पणी भेजें