50 Best Love shayari one line

 Love shayari one line - प्यार एक समंदर और प्यार के समन्दर में हर इंसान डूबना चाहता है, प्यार के इस समंदर में जितना आप डूबोगे उतना ही यह गहराता जाता है इसलिए कहते है की प्यार के समंदर में जो कोई भी दुब जाता है, वह इससे फिर कबि नहीं निकल पाता है तो चलिये आज इस one line quotes on love in hindi के माधयम से पता लाये की प्यार का समंदर आखिर गहरा कितना है।

Love shayari one line in Hindi

कोई अजनबी खास हो रहा है, लगता है फिर से मुझे प्यार हो रहा है!

one line quotes on love in hindi

पता नहीं क्या जादू
हैं तेरे प्यार में......
किसी और के बारे में सोचने
का मन ही नहीं करता.......
-------

अगर मेरे नाम से कभी,
दिल धड़क उठे तुम्हारा।
तो समझ लेना…
प्यार झूठा नहीं था, हमारा।
-------

रोज़ आये तेरा सपना तभी तो तुझे 💖दिल दिया अपना।
----

💞प्यार एक दरिया है
----

प्यार करना और 💞दिल चुराना, एक कला है
----

कब आएगा वो दिन जब मैं तुम्हारा Lipstick बिगाड़ूँगा।
----

मैं खामोश रहूँ और वो मेरी खामोशी समझ जाए, इतना ही चाहिए ए ज़िन्दगी तुझसे ।
----

मेरा💞दिल हर पल बस तेरी फिक्र करता रहता है।
----

पूछा जो मैंने उनसे प्यार करोगे कब तक
रख के दिल पे हाथ कहा धड़केगा दिल ये जब तक।।

one line quotes on love in hindi

Love shayari 1 line

हमारे इश्क की भी अजीब दास्तां थी -
हमें उनसे मोहब्बत थी , उन्हें हमारी
 शायरी से .......
❣️❣️❣️❣️❣️💕💕💕💕💕
-------

भूख रिश्तों को भी लगती है, 
प्यार परोसकर तो देखिये..
-------

दुःख सुख तेरे लिए सहन करते रहेंगे,
तुझे प्यार किया है और हमेशा करते रहेंगे..!!

one line quotes on love in hindi

अभी जवान हो,गुरुर होना लाजमी है
जब आंख की झुर्रियां भी प्यारी लगे तो समझ लेना इश्क है
❤️❤️❤️
-------

अगर मेरे नाम से कभी,
दिल धड़क उठे तुम्हारा।
तो समझ लेना…
प्यार झूठा नहीं था, हमारा।
-------

जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है।

one line quotes on love in hindi
one line quotes on love in hindi

अब मैं कोई भी बहाना नहीं सुनने वाला,
तुम मेरा प्यार मुझे ❤️❤️प्यार से वापस कर दो।
-------

जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार  जो भी चख ले मर मर के जीता हैं।।

one line quotes on love in hindi

One line love shayari in hindi for girlfriend

सच्चे प्यार की यही पहचान है
लड़ते हैं, झगड़ते हैं।
फिर भी…
एक-दुसरे के बिना रह नहीं पाते।।
-------

शायरी का रंग और भी गुलनार हो जाता है,
जब दो शायरों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है।।

one line quotes on love in hindi

वो चाहते है जी भर के प्यार करना और हम सोचते है,
वो प्यार ही क्या जिससे जी भर जाए.
-------

उम्र जिंदगी की होती हैं
💖प्यार की नहीं........
उम्र घट सकता है वक्त के साथ
पर प्यार कभी कम ना होगा...
one line quotes on love in hindi

Related Posts

Subscribe Our Newsletter

0 Comments to "50 Best Love shayari one line"

एक टिप्पणी भेजें