50+ Beautiful Krishna Thoughts in Hindi 2023

Lord Krishna quotes in Hindi || राधे कृष्णा सुविचार

प्रश्न : गीता का ज्ञान कब तथा किसने, किसको सुनाया, किसने लिखा?

उत्तर : - श्री मद्भगवत् गीता का ज्ञान श्री कृष्ण जी ने अर्जुन को सुनाया । जिस समय कौरव तथा पाण्डव अपनी सम्पत्ति अर्थात् दिल्ली के राज्य पर अपने - अपने हक का दावा करके युद्ध करने के लिए तैयार हो गए थे, दोनों की सेनाएं आमने-सामने कुरूक्षेत्र के मैदान में खड़ी थी । अर्जुन ने देखा कि सामने वाली सेना में भीष्म पितामह, गुरू द्रोणाचार्य, रिश्तेदार, कौरवों के बच्चे, दामाद, बहनोई, ससुर आदि-आदि लड़ने-मरने के लिए खड़े हैं । कौरव और पाण्डव आपस में चचेरे भाई थे।


अर्जुन में साधु भाव जागृत हो गया तथा विचार किया कि जिस राज्य को प्राप्त करने के लिए हमें अपने चचेरे भाईयों, भतीजों, दामादों, बहनोइयों, भीष्म पितामह जी तथा गुरुजनों को मारेंगे । यह भी नहीं पता कि हम कितने दिन संसार में रहेंगे ? इसलिए इस प्रकार से प्राप्त राज्य के सुख से अच्छा तो हम भिक्षा माँगकर अपना निर्वाह कर लेंगे, परन्तु युद्ध नहीं करेंगे । यह विचार करके अर्जुन ने धनुष-बाण हाथ से छोड़ दिया तथा रथ के पिछले भाग में बैठ गया।

Beautiful Krishna Thoughts in Hindi 2021

हताश न होना सफलता का मूल है और यही परम सुख है ।
उत्साह मनुष्य को कर्मों में प्रेरित करता है 
और उत्साह ही कर्म को सफल बनताहै

50+ Beautiful Krishna Thoughts in Hindi 2021

जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नहीं दिखती 
ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नहीं दिखते 
शान्त होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जायेगा.!50+ Beautiful Krishna Thoughts in Hindi 2021

हमारा सलाहकार कौन है,
ये बहुत महत्वपूर्ण है।
क्योंकि दुर्योधन शकुनि से सलाह लेता था,
और अर्जुन श्रीकृष्ण से।
50+ Beautiful Krishna Thoughts in Hindi 2021

जीवन जीने के लिए मौन आवश्यक है
परंतु जब बात मर्यादा की हो तो शस्त्र उठाना अनिवार्य हो जाता है..!
50+ Beautiful Krishna Thoughts in Hindi 2021

Famous Krishna thoughts in hindi images

अर्जुन की ऐसी दशा देखकर श्री कृष्ण बोले:- देख ले सामने किस योद्धा से आपने लड़ना है। अर्जुन ने उत्तर दिया कि हे कृष्ण ! मैं किसी कीमत पर भी नहीं करूंगा। अपने उद्देश्य तथा जो विचार मन में उठ रहे थे , उनसे भी अवगत कराया । श्री कृष्ण ने श्री मद्भगवत गीता का ज्ञान युद्ध करने की प्रेरणा करने के लिए तथा कलयुग में वेदों को जानने वाले व्यक्ति नहीं रहेंगे, इसलिए चारों वेदों का संक्षिप्त वर्णन व सारांश "गीता ज्ञान" रूप में 18 अध्यायों में 700 श्लोकों में गीता ज्ञान दिया

प्रार्थनासे परिस्थिति बदले ना
बदले पर मिट्टी का चरित्र अवश्य
बदल जाता है.!
lord krishna images with quotes in hindi

"बुराई बड़ी हो या छोटी हमेशा विनाश का कारण बनती है,
क्योंकि नाव में छेद छोटा हो या बड़ा नाव को डुबा ही देता है"
हरे कृष्ण
lord krishna images with quotes in hindi

आप आगे पढ़ते रहिये krishna thoughts in hindi, quotes of krishna in hindi, lord krishna images with quotes in hindi, lord krishna quotes in hindi, jai shree krishna quotes in hindi, krishna quotes on truth in hindi, lines on lord krishna in hindi, krishna images with quotes in hindi download, राधे कृष्णा सुविचार, bal krishna quotes in hindi,krishna bhakti quotes in hindi,

एक बेहतरीन ज़िन्दगी जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है
कि सब कुछ सबको नही मिल सकता.!
lord krishna images with quotes in hindi

krishna vani status में श्री कृष्ण कहते हैं
समय के साथ-साथ हालात भी बदल जाते हैं
इसलिए बदलाव में स्वयं को
बदल लेना ही बुद्धिमानी है 
lord krishna images with quotes in hindi

श्री कृष्ण जी कहते हैं
हमें कभी उस व्यक्ति पर भरोसा नही
करना चाहिए
जो वक़्त के साथ स्वभाव बदल लेता हैं
lord krishna images with quotes in hindi

सोच और नियत अच्छी रखिए,
फिर आपके कष्ट प्रभु स्वयं दूर कर देंगे!
quotes of krishna in hindi

समय जब पलटता है तो सबकुछ पलट देता है
इसलिए अच्छे समय में घमंड ना रखे और बुरे
वक़्त में सब्र रखना ना छोड़े.!
quotes of krishna in hindi
krishna vani status

कृष्ण ज्ञान स्टेटस

जितना इंतजार वो आपसे
करवा रहा है ना समय आने पर
वो इतना देगा कि संभाल भी नहीं पाओगे।
quotes of krishna in hindi

आप वापस नहीं जा सकते है
और शुरुआत को नहीं बदल सकते है ।
लेकिन आप जहाँ है ,
वही से शुरू कर सकते है और अंत को बदल सकते है ।
quotes of krishna in hindi
krishna vani status

अपना मन अच्छे कार्यों को करने में लगाएं, इसे बार-बार करें। और आप देखेंगे कि आप खुशी से भर गए हैं।

अगर आपका खुद पर पूरा नियंत्रण है, तो आपको वह क्षमता हासिल होगी, जिसे बहुत ही कम लोग हासिल कर पाते हैं।
----

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है...जैसा वो(मनुष्य) विश्वास करता है वैसा वो(मनुष्य) बन जाता है.

श्री कृष्ण से जोड़ी यह "krishna quotes on truth in hindi" post कैसी लगी | हमें comment करके अवश्य बताये | इस post को पढ़ने के लिए तथा अपने मित्रो के साथ share करने के लिए धन्यवाद |

READ MORE:-

Top 10 Famous krishna suvichar In Hindi 2022

51+ Radha Krishna Good morning quotes in hindi

25 Best Positive Krishna Quotes on Life in Hindi

57 Best shree krishna morning quotes

20 महानतम Krishna status in Hindi 2022

[बुद्ध के विचार] Gautam Buddha Good Morning Quotes

29 Best दिल की बात स्टेटस । Dil ki baat shayari

Related Posts

Subscribe Our Newsletter

0 Comments to "50+ Beautiful Krishna Thoughts in Hindi 2023"

एक टिप्पणी भेजें